चलते रहना
मन निराश हो, हताश हो
खुश हो, पलाश हो
इसके बावजूद तुम चलते
रहना
कुछ फर्क पड़े
न पड़े
क्या फर्क पड़ता है
तुम चलते रहना
कभी जीतोगे कभी हारोगे
मायूस भी होना
उल्लासित भी
पर चलते रहना
कभी दबोगे
कभी दबा देना
प्रभाव के लेन-देन में
कटेंगे कुछ जिन्दगी कुछ हिस्से
समझ लेना और चलते रहना
कभी जिन्दगी की तलाश में
खो जाओगे
कभी खुद को खो के पा भी
जाओगे
क्या करोगे रुक कर भी
चलते रहना
कभी मन को मार कर
कभी मन से मजबूर हो कर
जाओगे तो सही उसे मनाने
नहीं माना तो ?
चल सकोगे?
कभी नगद से कभी उधार से
इस जिन्दगी के बाज़ार से
चुन चुन कर तुम दिल भर लेना
कहीं बात नक्की न हुई तो
आगे बड़े लेना
और भी रेहड़ीयां लगी हैं
आगे
चलते रहना
कभी पाने की जिद्द में बहुत
कुछ खो दोगे
कभी बेपरवाही से पाते
जाओगे
खोने का दुःख तो होता है
इसके बावजूद तुम चलते
रहना
जब थक के बैठोगे किसी
ढलान पर
या साँस लोगे हाथ से
थामकर पहाड़ को
डूबते सूरज को देखकर बचपन
को याद करोगे
या चींटी को देखकर हिम्मत
लोगे
बस ये याद रखना
ये अनन्त का सफ़र है
चलते रहना |